देहरादून: कोरोना वैक्सीन की कालाबाजारी के बाद उत्तराखंड में अब वैक्सीन और ऑक्सीजन के नाम पर की जाने वाली धोखाधड़ी का मामला सामने आ रहा है. जहां आरोपी सोशल मीडिया का उपयोग करते हए फर्जी लिंक भेज रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार स्पेशल टॉस्क फोर्स उत्तराखंड ने ऑक्सीजन और अन्य जीवन रक्षक दवाओं के नाम पर होने वाली ठगी को लेकर एडवाइजरी जारी की है.
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि वर्तमान में बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण के कारण इनकी मांग बढ़ गई है. जिसके कारण साइबर क्राइम करने वाले सक्रिय हो गए है.
उन्होंने आगे कहा कि साइबर क्राइम करने वाले ऑनलाइन प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, वॉट्सअप आदि तकनीकों का सहारा ले रहे हैं. ऐसे में सभी को सावधान रहने की आवश्यकता हैं. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन हमेशा आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर करें. किसी अनजान व्यक्ति के कहने पर कोई भी एप डाउनलोड न करें और न ही किसी को ओटीपी नंबर बताएं।
Post a Comment