हरिद्वार: आपसी रंजिश से कभी किसी का भला नहीं हुआ है. ऐसे ही एक रंजिश के चलते उत्तराखंड के रुड़की नगरपालिका परिषद में एक पक्ष के लोगों ने दुसरे पक्ष के लोगों पर गोलियां बरसा दी. जिसमें तीन लोगों की जान चली गई और दस लोग घायल हो गए. इस घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
क्या है पूरा ममला:
मिली जानकारी के अनुसार खेड़ी खुर्द गांव में रहने वाले हुसैन का जुल्फिकार पक्ष के साथ खेत में सिंचाई मोटर निकालने को लेकर लंबे वक्त से विवाद हो रहा था. इसी बीच बीते दिन गांव की एक महिला की मौत हो गई. परिजन और ग्रामीण लोग जब महिला का शव हरिद्वार के लक्सर कब्रिस्तान में दफना कर घर की ओर आ रहे थे, तभी दुसरे पक्ष ने उन पर गोलियां चला दी.
हमले में किसकी गई जान और कौन हुआ घायल:
इस हमले के बाद घायल हुए लोगों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां पर डॉक्टरों ने हुसैन अहमद, शहजान और कैफ को मृत घोषित कर दिया. जबकि तहीर, सैफ, गय्यूर और रिजवान समेत कई ग्रामीण लोग घायल हए. जिनका रुड़की के सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा है.
बताया जा रहा है कि इस घटना में शामिल सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने वहां बल की तैनाती कर दी है और आरोपियों की तलाश में हर जगह दबिश शुरू कर दी.
Post a Comment