देहरादून: प्रदेश में सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालय और डिग्री कालेज तत्काल प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे. कोरोना संक्रमण में हुई तेज़ी को देखते हुए सरकार ने यह कदम उठाया है. विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन कक्षाएं जारी रखने के दिशा निर्देश दिए गये हैं.
यह भी पढ़ें:केदारनाथ यात्रा: यात्रा ठप्प होने से बेरोज़गारी चरम पर, 400 करोड़ के नुक्सान की आशंका
उच्च शिक्षा अपर सचिव ने जारी किये संबंधितों को आदेश:
उच्च शिक्षा अपर सचिव एमएम सेमवाल ने सभी राज्य और निजी विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया. आदेश में कहा गया है कि बीती एक मार्च से सभी विश्वविद्यालयों और डिग्री कालेजों को आफलाइन पढ़ाई जारी रखने के आदेश दिए गए थे'
यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:दादा दयालु बनने चले पूर्व सीएम रावत, अस्पताल को दान किया लंगड़ा फ्रिज
कोविड तेज़ रफ़्तार से लोगों को संक्रमित कर रहा है इस स्थिति में छात्रों शिक्षण संस्थान बुलाना सुरक्षा कारणों से उचित नहीं है.शासन ने कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर बीते 11 दिसंबर को जारी आदेश एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की गाइडलाइन के मुताबिक कोरोना संबंधी सुरक्षा गाइडलाइन का पालन करने की हिदाय
त भी दी है.
Post a Comment